pithoragarh- ट्रक में लायी जा रही भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रचार सामग्री जब्त,प्रचार सामग्री से संबंधित अनुमति पत्र नहीं दिखा सका चालक

प्रचार सामग्री से संबंधित अनुमति पत्र नहीं दिखा सका चालक पिथौरागढ़। बिना अनुमति के भारी मात्रा में लायी जा रही चुनाव प्रचार सामग्री घाट बैरियर…

election-campaign-material-in-truck-seized-in-pithoragarh

प्रचार सामग्री से संबंधित अनुमति पत्र नहीं दिखा सका चालक

पिथौरागढ़। बिना अनुमति के भारी मात्रा में लायी जा रही चुनाव प्रचार सामग्री घाट बैरियर में स्टैटिक सर्विलांस टीम ने जब्त कर ली। रिर्टनिंग आफिसर नंदन कुमार ने बताया कि पकड़े गए ट्रक में भारतीय जनता पार्टी की प्रचार सामग्री थी।


जनपद के सभी सीमावर्ती बैरियरों में एसएसटी व एफएसटी टीमें सघन चेकिंग करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिना अनुमति व बिना कागजात के किसी भी प्रकार की प्रचार प्रसार की सामग्री परिवहन करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

देहरादून नंबर के ट्रक को घाट बैरियर पर किया चेक

इसी सिलसिले में रविवार को स्ट्रैटिक सर्विलांट टीम घाट के प्रभारी ललित कुमार, एसआई अनिल कुमार चौकी प्रभारी घाट व सर्विलांस टीम ने घाट बैरियर पर चैकिंग के दौरान पनार की ओर से आ रहे वाहन संख्या यूके 07 सीबी 1984 को रोककर चेक किया।

रिर्टनिंग आफिसर नंदन कुमार ने बताया कि वाहन के अन्दर भारतीय जनता पार्टी की भारी मात्रा में चुनाव प्रचार सामग्री रखी हुई थी। टीम प्रभारी ने वाहन चालक अमजद खान पुत्र अनवर खान निवासी मित्रलोक कॉलोनी, सैयदवाला देहरादून से इतनी भारी मात्रा में चुनाव प्रचार सामग्री ले जाने के सम्बन्ध में अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया, लेकिन उसने कोई अनुमति पत्र न होने की बात कही। इस पर टीम ने चुनाव सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया।