Under 19 World Cup 2022 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया हुई मालामाल, BCCI ने की बड़ी घोषणा

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (Under 19 World Cup 2022) का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रचते हुए 5 वीं बार…

Team India became rich after winning the title of Under 19 World Cup 2022

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (Under 19 World Cup 2022) का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रचते हुए 5 वीं बार खिताब जीत लिया है। Team india ने INGLAND को चार विकेट से पटखनी दी है।

भारतीय team ने पूरे tournament में शानदार खेल का नजारा पेश किया, उनकी घातक गेंदबाजी और बल्लेबाजी देखकर विपक्षी टीमों ने दांतो तले उंगलियां दबा लीं। आपको बता दें कि match में (India vs England) इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 189 रन बनाए। इसके जवाब में Team Inida ने target को 47.4 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। बता दे कि Team की कमान यश धुल (Yash Dhull) के पास थी।


BCCI ने की बड़ी घोषणा


Title जीतने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों के अलावा support staff के लिए बड़ी घोषणा की। भारत ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में under-19 world cup का खिताब जीता।


बता दे कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jat Shah) ने final ने भारत की जीत के बाद tweet किया कि, ‘under-19 World Cup में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर-19 टीम के सदस्यों को BCCI 40-40 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और support staff को 25-25 लाख रुपए देगा।


सौरव गांगुली ने भी पुरस्कार दिए जाने के संबंध में सोशल मीडिया पर की घोषणा


बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाने के संबंध में social media पर announcement की। गांगुली ने लिखा, ‘अंडर-19 टीम के खिलाड़ी, support staff और selectors को इतने शानदार तरीके से world cup जीतने के लिए बधाई। हमारे द्वारा 40 लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है, लेकिन उनके प्रयास इससे परे हैं।


कैफ से लेकर धुल तक


अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब (U19 WC Final) जीतने वाले भारतीय कप्तानों की बात करें तो सबसे पहले 2000 में मोहम्मद कैफ ने भारत को champion बनाया था। 2008 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में team दूसरा खिताब जीतने में सफल रही। 2012 में उन्मुक्त चंद ने, 2018 में पृथ्वी शॉ ने और अब यश धुल की कप्तानी में team ने फाइनल जीता। भारत के बाद Australia ने सबसे अधिक 3 बार under-19 वर्ल्ड कप जीता। लेकिन इस बार Australia को भारत ने सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।


Final match में शानदार all-round प्रदर्शन करने वाले राज बावा (Raj Bawa) player off the match रहे. उन्होंने 5 wicked झटके। इसके अलावा जब 4 विकेट खोकर टीम संघर्ष कर रही थी। तब उन्होंने ना सिर्फ important 35 रन बनाए बल्कि निशांत सिंधु के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके जीत भी पक्की की।