Pithoragarh- 60 पार का लक्ष्य पूरा होता नजर आ रहा है : अजय

— क्षेत्रीय सांसद ने बताई डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां, कहा- अल्मोड़ा से उडियारी बैंड-थल तक 11.50 करोड़ लागत की टू-लेन रोड स्वीकृत पिथौरागढ़। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़…

IMG 20220204 WA0007

— क्षेत्रीय सांसद ने बताई डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां, कहा- अल्मोड़ा से उडियारी बैंड-थल तक 11.50 करोड़ लागत की टू-लेन रोड स्वीकृत

पिथौरागढ़। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद अजट टम्टा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा के शासन काल में प्रदेश का चहुमुंखी विकास हुआ है, जिसका सीधा फायदा भाजपा को इस चुनाव में मिलेगा। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ जिले में भी भाजपा सरकार ने अनेक विकास कार्यों को अंजाम दिया है और कई कार्य गतिमान हैं। सांसद ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में इस बार 60 पार का जो लक्ष्य रखा है, वह पूरा होता नजर आ रहा है।

क्षेत्रीय सांसद टम्टा शुक्रवार को जिला मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने पिथौरागढ़ में आंवला घाट पेयजल योजना, स्पोर्ट्स कॉलेज, बेस हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, सीमांत इंजीनियरिंग सांसद ने अलावा ऑल वैदर रोड, कैलास-मानसरोवर के लिए लिपुलेख तक विकसित मार्ग की सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से अभी एक और स्वीकृति हाल में हुई है, जिसमें अल्मोड़ा से उडियारी बैंड होकर थल तक 115 किमी लंबा 2 लेन मार्ग 11.50 करोड़ रुपये से बनने जा रहा है।

इसके अलावा सांसद जल जीवन मिशन, गैस, किसान सम्मान योजना आदि का लाभ लोगों को मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जिस तरह राज्य का विकास हुआ है वह पार्टी की फिर से सरकार बनने के बाद और तेज होगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वल्दिया, नगरपालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेंद्र सिंह रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश देवलाल, जिला उपाध्यक्ष गोपू महर,, महामंत्री बसंत जोशी, गोलू पाठक और बसंत वर्मा आदि उपस्थित थे।