Corona update- उत्तराखंड में कोरोना से आज रिकार्ड 15 की मौत, 1183 नए मामले

देहरादून। 04 फरवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। आज उत्तराखंड में संक्रमण से 15 मरीजों की मृत्यु हुई है जबकि 1183…

Corona

देहरादून। 04 फरवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। आज उत्तराखंड में संक्रमण से 15 मरीजों की मृत्यु हुई है जबकि 1183 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना की तीसरी लहर में मृतकों की संख्या 178 हो गई है।

आज राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 20,715 एक्टिव मामले है। आज 4186 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से अधिक है।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज देहरादून में 369, हरिद्वार में 73, ऊधमसिंह नगर में 87, चमोली में 94, अल्मोड़ा में 125, रुद्रप्रयाग में 104, नैनीताल में 62, पौड़ी में 77, पिथौरागढ़ में 52, टिहरी में 43, उत्तरकाशी में 48, चंपावत में 44 और बागेश्वर जिले में 05 नए केस सामने आए।