पिथौरागढ़ में हुआ ईवीएम और वीवीपैट का दूसरा रेंडमाइजेशन

पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर सामान्य प्रेक्षक आर प्रसन्ना एवं इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, व्यय प्रेक्षक राजेश महाजन,…

Second randomization of EVM and VVPAT took place in Pithoragarh

पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर सामान्य प्रेक्षक आर प्रसन्ना एवं इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, व्यय प्रेक्षक राजेश महाजन, पुलिस प्रेक्षक शंकर लाल बघाल, जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान की उपस्थिति व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें ईवीएम एवं वीवीपैट का बूथ वार आवंटन किया गया।

रेंडमाइजेशन के बाद सीरियल नंबर के साथ बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट को एक साथ अलग-अलग चिन्हित स्थान पर वेयरहाउस में सुरक्षित रखा जाएगा।


जिले की चारों विधानसभा में 600 मतदेय स्थल हैं। विधानसभा क्षेत्र धारचूला के 157 बूथों के लिए 157 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 96 बीयू, 93 सीयू तथा 129 वीवीपैट रिजर्व के रूप में आवंटित किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के 141 बूथों के लिए 141 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 57 बीयू, 55 सीयू तथा 87 वीवीपैट रिजर्व में रखा गया है।


विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के 151 बूथों के लिए 151 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 48 बीयू, 46 सीयू तथा 82 वीवीपैट रिजर्व में रखी गयी है। विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट के 151 बूथों के लिए 151 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 60 बीयू, 56 सीयू तथा 88 वीवीपैट रिजर्व में रखी गयी हैं।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रदीप थापा, बसपा के खुर्शीद अहमद, आम आदमी पार्टी से चन्द्र प्रकाश पुनेडा, जिला प्रभारी केशव कार्की, निर्दलीय प्रत्याशी नितिन मारकाना आदि उपस्थित थे।