पिथौरागढ़ के बलुवाकोट से नेपाल आवागमन होगा सरल अब काली नदी में बनेगा डबल लेन पुल, एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

धारचूला में बलुवाकोट के पास छारछुम में बनेगा डबल लेन पुल पिथौरागढ़। भारत और नेपाल दोनों देशों को जोड़ने के लिए सीमांत जनपद में डबल…

Nepal traffic will be easy from Baluwakot in Pithoragarh

धारचूला में बलुवाकोट के पास छारछुम में बनेगा डबल लेन पुल

पिथौरागढ़। भारत और नेपाल दोनों देशों को जोड़ने के लिए सीमांत जनपद में डबल लेन मोटर पुल के निर्माण पर अंतिम मुहर लग गई है। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने गत मंगलवार को इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पुल के निर्माण से दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास के ने आयाम खुलने की उम्मीद है।


पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील क्षेत्र में बलुवाकोट के पास छारछुम तथा महाकाली नगरपालिका 8 असखेड़ा बगड़ में मोटर पुल का निर्माण दोनों देशों के बीच प्रस्तावित था। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को काठमांडू में इस पर अंतिम मुहर लगाई। भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ओर नेपाल की भौतिक अवसंरचना तथा परिवहन मंत्री रेणू कुमारी यादव ने हस्ताक्षर किए। बताया गया कि यह पुल भारत सरकार के अनुदान से बनेगा।


गौरतलब है कि नेपाल के सुदूर पश्चिमांचल के नौ जिले और कुमाऊं के तीन जिलों के बीच आवागामन के लिये फिलहाल दो मोटर पुल बने है। मगर पिथौरागढ़ तथा चंपावत से लगे पहाड़ी क्षेत्र में अभी कोई मोटर पुल नहीं है।

एमओयू साइन करने के मौके पर अधिकारियों ने बताया कि परियोजना से नेपाल के सुदूर पश्चिमी जिलों और भारत के उत्तराखंड के बीच सीमा पर मजबूत संबंध बनेंगे। पर्यटन और व्यापार में भी वृद्धि होगी। फिलहाल पुल का सर्वे शुरू हो चुका है। जल्द ही निर्माण का काम भी शुरु हो जायेगा।