निर्दलीय प्रत्याशी विनय का चुनाव प्रचार जारी,थीम सांग किया लांच

अल्मोड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे विनय किरौला का प्रचार अभियान आज भी जारी रहा। आज विनय किरौला के…

campaigning-for-independent-candidate-vinay-continuestheme-song-launched

अल्मोड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे विनय किरौला का प्रचार अभियान आज भी जारी रहा। आज विनय किरौला के समर्थकों ने पहाड़ी गाने में अपील और युवाओ के लिए रैप के माध्यम से विनय किरौला को वोट देने की अपील की।


विनय किरौला ने अपने समर्थकों के साथ चौमू,कलसीमा,पेटशाल,बाड़ेछीना, धौलछीना,दिलकोट और ज्योली में जनसंपर्क किया। इस मौके पर विधानसभा के मतदाताओं से पहाड़ी वीडियो आडियो गाने तथा युवाओं के लिये रैप के माध्यम से की अपील जारी की। इसके साथ ही पहाड़ी आडियो व वीडियो भी लांच किया गया।

123 1


विनय किरौला ने थीम सांग और रैप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 वर्षों से किया गया जमीनी स्तर पर काम तथा घोषणा पत्र में बताये उनके विजन को उनके युवा समर्थकों ने ही रैप बनाया है और यह लोग इसे पसंद भी कर रहे है। कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा के गांवों के उनके युवा समर्थकों ने एक पहाड़ी गीत भी बनाया है। आज इसे आडियो और वीडियो फार्मेट में लांच किया गया।


प्रचार अभियान में विधायक प्रत्याशी विनय किरौला के साथ मीडिया समन्वयक मयंक पंत,हरीश बिष्ट, सुन्दर लटवाल, प्रकाश पिलख्वाल,मनोज लटवाल आदि मौजूद रहे।