Almora: यदि कोविड वैक्सीन (covid vaccine) की डोज लिए बिना आ जाय वैक्सीनेशन का मैसेज

covid vaccination massage अल्मोड़ा, 02 फरवरी 2022- यदि आपने कोविड की दूसरी डोज नहीं ली हो और आपके पास दूसरी डोज लगने का मैसेज आ…

When, which corona vaccine will take place for children between the ages of 15 and 18?

covid vaccination massage

अल्मोड़ा, 02 फरवरी 2022- यदि आपने कोविड की दूसरी डोज नहीं ली हो और आपके पास दूसरी डोज लगने का मैसेज आ जाय तो घबराइए नहीं।
यह मैसेज इन दिनों कोविन पोर्टल के अपडेशन कार्य के चलते आ रही तकनीकी दिक्कत से आ रहा है।


बताते चलें कि इन दिनों कई लोगों ने इस तरह के मैसेज आने की शिकायत की है कि बिना दूसरी खुराक लिए ही उनके फोन पर वैक्सीनेशन का मैसेज आ रहा है यही नहीं वैक्सीनेशन (covid vaccination ) का प्रमाण पत्र भी बनकर आ रहा है। ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं।

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने एक सूचना जारी की है, सीएमओ कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वर्तमान समय में को-विन पोर्टल पर सेन्टरलाई डाटा अपडेशन का कार्य चल रहा है।


विभाग का कहना है कि “यदि त्रुटिपूर्वक आपके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगने का मैसेज प्राप्त होता है परन्तु आपके द्वारा कोविड वैक्सीन की द्वितीय खुराक (डोज) प्राप्त नहीं की गयी है, तो आपसे अनुरोध है कि आप अपने नजदिकी कोविड टीकाकरण सेशन पर पहुंचकर वहां उपस्थित वैक्सीनेशन कर्मचारियों को इस संबंध में अवगत कराकर अपना वैक्सीनेशन करवा लें।”
यहां देखें विभाग द्वारा जारी सूचना

covid vaccination massage