Corona update- उत्तराखंड में कोरोना से आज 10 की मौत, 2081 नए मामले

देहरादून। 02 फरवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। आज उत्तराखंड में संक्रमण से रिकार्ड 10 मरीजों की मृत्यु हुई है जबकि…

Corona continues to wreak havoc in India

देहरादून। 02 फरवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। आज उत्तराखंड में संक्रमण से रिकार्ड 10 मरीजों की मृत्यु हुई है जबकि 2081 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

अल्मोड़ा में डरा रहा corona -24 घंटे में 219 में हुई संक्रमण की पुष्टि


आज राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 25,560 एक्टिव मामले है। आज 3295 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.91 प्रतिशत से अधिक है।
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए।

उत्तराखंड में कोरोना से आज रिकार्ड 18 की मौत, 1840 नए मामले

आज देहरादून में 761, हरिद्वार में 206, नैनीताल में 150, अल्मोड़ा में 209, बागेश्वर में 106, चमोली में 106, चंपावत में 26, पौड़ी में 88, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 142, टिहरी में 65, ऊधमसिंह नगर में 119 और उत्तरकाशी के 14 नए केस सामने आए।