Uttarakhand election-निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला का घोषणा पत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा और अल्मोड़ा को हैरिटेज शहर बनाने को करेंगे काम

अल्मोड़ा, 02 फरवरी 2022— निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया अपने चार पेज के घोषणा पत्र में उन्होंने अल्मोड़ा शहर…

vinay kirola

अल्मोड़ा, 02 फरवरी 2022— निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया अपने चार पेज के घोषणा पत्र में उन्होंने अल्मोड़ा शहर के लिए हैरिटेज सिटी बनने के साथ शहर की अवस्थापना पार्किंग सीवरेज की समस्याओं को दूर करने तथा हैरिटेज प्वाइंट्स के माध्यम से स्थानीय कलाकार,शिल्पकार को रोजगार से जोड़ने,स्थानीय युवाओं को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में प्राथमिकता देने तथा अल्मोड़ा शहर को मंदिरों का शहर बनाने का संकल्प लिया गया।


इसके अलावा उन्होंने अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं,पेयजल सड़क,स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने तथा विशेषकर महिलाओं और युवाओं को कृषि के साथ जोड़कर रोजगार से जोड़ने की बात पर जोर दिया । किरौला ने विगत 7 वर्षों से किए गए मंच के कार्यों की उपलब्धियों को भी उन्होंने घोषणापत्र में शामिल किया है।


किरौला ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन,गोल्डन कार्ड की विसंगतियां, दैनिक संविदा, उपनल कर्मचारियों के लिए बजट में साल भर के वेतन के लिए विशेष मांग तथा भूतपूर्व सैनिक एवं पैरामिलिट्री फोर्स तथा शहीदों की वीरांगनाओं को उचित सम्मान एवं उत्तराखंड वासियों को उत्तराखंड की प्राकृतिक भूमि पर मालिकाना हक से संबंधित नीतिगत मामलों को भी उन्होंने अपने घोषणापत्र में शामिल किया गया है।


उन्होंने कहा आगामी 14 फरवरी को अल्मोड़ा विधानसभा की सम्मानित जनता उनके पक्ष में मतदान करके 10 मार्च को उन्हें विजय बनाती है तो विधानसभा जाकर नीतिगत फैसलों तथा अल्मोड़ा शहर व विधानसभा क्षेत्र में स्थित सभी गांवों की कायाकल्प के लिए लड़ाई लड़ेंगे।