Almora -सोमवार को कम दिखा कोरोना संक्रमण,19 नए केस के साथ आकंड़ा पहुंचा 601

विगत कई दिनो की तेजी के बाद आज अल्मोड़ा में कोरोना के कम केस आने से राहत रही। ​पिछले 24 घंटे में 19 लोगो में…

corona

विगत कई दिनो की तेजी के बाद आज अल्मोड़ा में कोरोना के कम केस आने से राहत रही। ​पिछले 24 घंटे में 19 लोगो में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों का कुल आकंड़ा 14922 पहुंच गया हैं।


सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विगत 24 घंटे में 19 नए केस में से 8 हवालबाग, 3 लमगड़ा, 6 धौलादेवी, 1 सल्ट एवं 1 केस देघाट का शामिल हैं।


अल्मोड़ा जनपद में अभी तक 14922 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। इनमें से डिस्चार्ज,माइग्रेट केस की संख्या 13762 हैं। अल्मोड़ा जिले में इस समय 601 एक्टिव केस हैं