अल्मोड़ा सल्ला रौतेला के पूर्व प्रधान ​दिनेश पाठक को पितृशोक

अल्मोड़ा, 31 जनवरी 2022 सल्ला रौतेला के पूर्व प्रधान दिनेश पाठक के पिता खीमानंद पाठक का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है…

Salla Rautela's ex-pradhan's father passes away

अल्मोड़ा, 31 जनवरी 2022

सल्ला रौतेला के पूर्व प्रधान दिनेश पाठक के पिता खीमानंद पाठक का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है उनका अंतिम संस्कार कल कर दिया गया। वह अपने पीछे पत्नी,तीन पुत्रों, पुत्रवधुओं तथा नाती, पोतों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं।


स्वर्गीय पाठक पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन पर जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह, प्रधान सुशीला पाठक ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर पाठक, गोविंद सिंह मेहरा, बसंत लाल,विपिन पाठक ,जोधा सिंह रौतेला,दीपक मेहरा, हरीश रौतेला, गिरीश राम,नंद राम,नारायण सिंह, गोपाल सती,चंदन फिरमाल, पूरन लाल साह, हरीश बिष्ट, नरेंद्र सिंह, गजेन्द्र पाठक, गणेश पाठक, पंकज पाठक ,भुवन नाथ आदि ने शोक व्यक्त किया है।