ब्रेकिंग : चुनाव से पहले फिर लाखों का अवैध कैश बरामद, उत्तराखंड पुलिस को यहां मिली कामयाबी

देहरादून पुलिस और प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष् मे अवैध धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।…

All private offices closed in Delhi

देहरादून पुलिस और प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष् मे अवैध धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना रानीपोखरी क्षेत्र अंतर्गत स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं थाना रानीपोखरी पुलिस नेचेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से तीन लाख रूपये बरामद किए । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध धन के इस्तेमाल की रोकथाम हेतु चुनाव आयोग द्वारा आदेश, निर्देश जारी किये गये है।

उत्तराखंड -शिक्षा मंत्री को गांव के लोगों ने घेरा, पूछे ऐसे सवाल कि छूट गया पसीना


जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी देहरादून एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्टेटिक सर्विलांस एवं संबंधित थाना पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है

उत्तराखंड मांगे भू—कानून मुद्दा चल रहा है या जिन्दाबादी नारों में खो गया है

इसी क्रम में आज सोमवार को थाना रानीपोखरी क्षेत्र अंतर्गत एसएसटी टीम 3 और रानीपोखरी पुलिस द्वारा वीरपुर मोड़ पर आज सुबह समय 5 बजे चेकिंग के दौरान वाहन स्कॉर्पियो संख्या यूके 12 एफ 2463 को रोका गया जिसके अंदर तलाशी के दौरान 3 लाख रुपए बरामद हुए।

भाजपा को झटका, इस विधानसभा में 318 कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़कर थामा कांग्रेस का दामन


पूछताछ पर वाहन चालक बरामद रुपयों के संबंध मे स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। इस कारण गई पुलिस ने वाहन चालक पुष्पेंद्र पवार निवासी श्रीनगर गढ़वाल को बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उनके द्वारा इतनी अधिक धनराशि का परिवहन बिना वैध दस्तावेज एवं बिना कारण के किया जा रहा है

जिससे आशंका है कि व​ह इसका दुरुपयोग विधानसभा चुनाव में कर सकते हैं, इसलिए यह धनराशि जब्त की जाती है तथा इस संबंध में वह संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर 23 डोईवाला के कार्यालय में अपील कर सकते हैं। बरामद 3 लाख रुपये की धनराशि को मौके पर ही टीम ने जब्त कर सील मय मोहर के साथ सेंट्रल ट्रेजरी में जमा कर दिया हैं।