आज से उत्तराखंड में कक्षा दसवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं होंगी शुरू, पढ़िए क्या है नई guidelines

corona के मामलों में आय दिन बढ़ोतरी होने की वजह से स्कूल बंद करवा दिए गए थे। आपको बता दें कि school बंद होने की…

school

corona के मामलों में आय दिन बढ़ोतरी होने की वजह से स्कूल बंद करवा दिए गए थे। आपको बता दें कि school बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

खासकर board परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र परेशान हैं। पहाड़ में कई जगह network संबंधी परेशानी है, ऐसे में यहां के छात्रों को online पढ़ाई में भी परेशानी हो रही है। ऐसे छात्रों को आज से राहत मिल जाएगी।

प्यार में पागल युवती ने पहले बच्चे को दिया जन्म, फिर फेंक दिया सड़क किनारे

जी हां आपको बता दें कि प्रदेश में सोमवार से 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल खुलने जा रहे हैं। इस संबंध में guidelines जारी की गई हैं। School में दसवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन होगा।

इसके अलावा फिलहाल कक्षा 9 और इससे नीचे के बच्चों के school अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी कक्षाओं का संचालन बंद रहेगा। इस दौरान online पढ़ाई जारी रहेगी।

अब स्मार्टफोन बता देगा आप corona positive है या negative


बता दें कि corona के case बढ़ने पर शासन ने प्रदेश के सभी school को अगले order तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है। आज से कक्षा 10 वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को भौतिक रूप से खोलने का decision लिया गया है।

वीडियो : कबड्डी के मैदान में उतरे हरीश रावत, कबड्डी कबड्डी कहते हुए वीडियो आया सामने , देखिए वीडियो

मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू के निर्देश दिए जाने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश में कहा गया है कि स्कूल खुलने के समय covid guidelines का कड़ाई से पालन कराया जाए।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : बीजेपी नेता की बेटी संग हुई छेड़छाड़

बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश के स्कूलों में सैकड़ों की तादाद में छात्र corona positive पाए गए थे। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन ने स्कूलों में covid guidelines का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिली है। कक्षाओं के नियमित संचालन से उन्हें बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी।