CART24 की बंपर सेल, 4000 से कम में खरीदिए स्मार्टफोन, जीतिए और भी ढेरों ऑफर्स

भारत में smartphone users की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के साथ ग्रामीण भारत में digital अपनाने की प्रकिया में तेजी से बढ़ोतरी हो…

cart 24

भारत में smartphone users की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के साथ ग्रामीण भारत में digital अपनाने की प्रकिया में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। Smartphone पूरे दुनिया में बहुत कम वक्त में फेमस हो गया है। कम प्राइस रेंज में advanced feature वाले handset की डिमांड बढ़ी है, जिसको youth काफी पसंद कर रहे हैं। शायद आपने भी online sale में इसे खरीदने की कोशिश की होगी और कईयों ने खरीद भी लिया होगा। लेकिन अगर आपको ये फोन नहीं मिला, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। www.cart24.co.in के तरफ से यह हैंडसेट आपको सिर्फ 3399/- रुपये में मिल रहा है, जिसके नए फोन की बाजार में वास्तविक कीमत Rs 10,999 है।

हालांकि ये offer सीमित यूजर्स के लिए ही है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर ये स्मार्टफोन कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। ये offer stock समाप्त होने तक ही अवेलेबल ​होगा। CART24 की इस सेल में बहुत सारे ब्रांड्स के स्मार्टफोन और फीचर फोन उपलब्ध हैं जिन्हें customer को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

प्रत्येक खरीददारी पर पाएं 500 तक कैश बैक

कंपनी ने अपने ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए प्रत्येक खरीददारी पर आपको 500 रुपये तक कैश बैक देगी जो आपको पहले खरीददारी के साथ उसके order confirmation email में coupon code के तौर पर दिया जाएगा, जिसे आप अपने दूसरे खरीददारी में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए आपको अपना email ID order booking के दौरान कंपनी को देना होगा।

Scratch & win का भी ले सकते हैं लाभ

आप CART24 के website पर scratch & win का भी ले सकते हैं लाभ जिसके तहत website पर जाने के बाद scratch & win option पे जाना है और अपना email डाल कर try your luck करना। जिसके बाद scratch coupon को आपको scratch करना है। जिसमें आप पा सकते है 10% से 90% तक छूट। साथ ही free products पाने का मौका

निचे दिये लिंक पे जाके आप अपनी खरीद कर सकते हैं

https://www.cart24.co.in/

जानिए नियम एवं शर्तें

  • Offers के दौरान खरीदे गए products की वापसी नहीं होगी।
  • प्रोडक्ट टूटने और फूटने के परिस्थिति में इसका exchange संभव है।
  • scratch & win में मिलने वाले सारे electronic products refurbished है जो मूलतः पहले किसी कस्टमर के दौरा उपयोग किया होता है!
  • किसी भी प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं होने पर आपके द्वारा दिया गया पैसा दूसरी deal में यूज किया जा सकता हैं। इसके लिए आपको coupon code दिया जाएगा।
  • प्रोडक्ट खरीदने के दौरान यह सुनिश्चित कर ले की Covid के कारणों से shipping और delivery का समय जायदा लग सकता है आम तौर पर यह समय 8 से 15 दिन का हो सकता है।