शर्मनाक- पहले किया भाभी को किया गर्भवती, फिर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपनी भाभी की हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया है। मामला पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट तहसील का हैं।…

made her sister-in-law pregnant, then murdered

अपनी भाभी की हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया है। मामला पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट तहसील का हैं।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व क्षेत्र बुगली में शीला देवी पत्नी दीवान सिंह, निवासी- बुगली गंगोलीहाट अचानक गायब हो गयी थी और इसके बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत राजस्व पुलिस के पास करायी गयी थी।

महिला नेत्री के वायरल आडियो ने उत्तराखण्ड की सियासत में मचाई हलचल


बाद में यह मामला रेगुलर ​पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था। इसकी विवेचना दिनेश चंद्र सिंह, चौकी प्रभारी पनार को सौंपी गयी। विवेचना के दौरान गुमशुदा शीला देवी के देवर बबलू को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो बबलू ने यह स्वीकार किया कि शीला देवी और उसके बीच अवैध संबंध थे जिस कारण से शीला देवी गर्भवती हो गई थी,और वह बच्चा गिराने से मना कर रही थी और उसके साथ ही रहने के लिए जिद कर रही थी।

Uttarakhand election- फौजियों के वोट सभी को चाहिए, पर टिकट देने में की खूब कंजूसी


बबलू ने 29 सितंबर को शीला देवी को पिथौरागढ़ बुलाया और फिर वो दोनों पिथौरागढ़ से बुगली को वापस आ रहे थे तो बबलू ने अपनी भाभी शीली देवी को गुरना मंदिर से 100 मीटर आगे गहरी खाई में धक्का मार कर फेंक दिया।

neocov variant- चीन के वुहान के वैज्ञानिकों का बड़ा दावा, कोरोना के इस संक्रमण से 3 मरीज में से 1 की होगी मौत


पुलिस ने इस मामले अभियुक्त बबलू पुत्र स्वर्गीय हिम्मत सिंह, निवासी- ग्राम डुमरी तहसील गंगोलीहाट हाल निवासी- निकट चंद्रभागा पुल ऐंचोली थाना, जिला पिथौरागढ़ उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक दिनेश चंद्र सिंह,कॉस्टेबल नीरज चंद,कॉन्स्टेबल राकेश सिंह बोरा आदि शामिल रहे।