डीडीहाट में एक नामांकन रद्द, चार सीटों पर अब 31 प्रत्याशी मैदान में

पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव के लिएनामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को जिले की चारों विधानसभा सीटों में नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई,…

vote

पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव के लिए
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को जिले की चारों विधानसभा सीटों में नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई, जिसमें एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया। इस तरह जिले में अब 31 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं।

डीडीहाट क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा डीडीहाट में निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार की उम्र 25 वर्ष से कम होने के कारण उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है।

वहीं धारचूला, पिथौरागढ़ व गंगोलीहाट में सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए। अब जिले की डीडीहाट सीट में 9 उम्मीदवार, धारचूला में 8 तथा पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में 7-7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नामांकन करा चुका कोई भी प्रत्याशी 31 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकता है।।