कोविड प्रोटोकोल ​के नियमों का उल्लंघन करने पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज गणाई में बिना अनुमति के क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आयोजित किए जाने पर आयोजक के खिलाफ बेरीनाग थाने में मुकदमा दर्ज…

All private offices closed in Delhi

पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज गणाई में बिना अनुमति के क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आयोजित किए जाने पर आयोजक के खिलाफ बेरीनाग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को वन क्षेत्राधिकारी गंगोलीहाट एवं हाल एफएसटी मजिस्ट्रेट गणाई-बेरीनाग ने थाना बेरीनाग में मामले की तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि विगत 19 जनवरी को जीआईसी गणाई के खेल मैदान में स्व नंदन सिंह मेहता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आयोजित होने संबंधी सूचना सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।

जांच में पता चला कि टूर्नामेंट के आयोजक मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार ने क्षेत्र में लागू आदर्श आचार संहिता, धारा 144 और कोविड-19 प्रोटोकॉल के बावजूद बिना अनुमति के यह आयोजन किया।


इस पर टूर्नामेंट आयोजक विजय कुमार पुत्र जगजीवन प्रसाद, निवासी सिमाली तहसील गणाई, बेरीनाग के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 51 बी आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

इसके अलावा शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 20 लोगों के खिलाफ 107/116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई। वहीं थल थाना पुलिस ने पीकर गाली गलौज व मारपीट करने पर भूपाल सिंह खड़ायत को गिरफ्तार किया गया है