neocov variant- चीन के वुहान के वैज्ञानिकों का बड़ा दावा, कोरोना के इस संक्रमण से 3 मरीज में से 1 की होगी मौत

बीते 2 साल से कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरी दुनिया को हलकान किया हुआ है।इस संक्रमण के नये-नये रूपों ने देश-दुनिया को लगातार प्रभावित किया…

2.68 lakh new cases, 402 break in last 24 hours

बीते 2 साल से कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरी दुनिया को हलकान किया हुआ है।इस संक्रमण के नये-नये रूपों ने देश-दुनिया को लगातार प्रभावित किया है। अब कोरोनावायरस के नये रूप neocov variant ने वैज्ञानिकों के होश उड़ा दिए हैं।


चीन की वुहान लैब के वैज्ञानिकों का इस neocov variant को लेकर बड़ा दावा भी सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि neocov variant दक्षिण अफ्रीका में मिला है और इस वेरिएंट के संक्रमण के चलते अधिक मात्रा में मौतें होने की संभावना है। अनुमान है कि प्रत्येक 3 मरीज में से 1 मरीज की मौत हो सकती है।


हालांकि वैज्ञानिकों के दावों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने इस पर आगे और शोध करने की जरूरत बताई है। संगठन के अनुसार, यह आम लोगों के लिए कितना खतरनाक है या नहीं इस पर अध्ययन जरूरी है। कहा कि हम इसके डेवलपमेंट पर नजर रख रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में अभी यह neocov variant चमगादड़ के अंदर देखा गया है तथा वुहान यूनिवर्सिटी और चाइना अकादमी ऑफ साइंसेज के शोधकर्ताओं के मुताबिक इस नये संक्रमण में इंसानों की कोशिकाओं को संक्रमित करने के लिए केवल एक म्‍यूटेशन की जरूरत है।