Uttarakhand Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर जारी, आज 7 लोगों ने तोड़ा दम

देहरादून। 28 जनवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। आज उत्तराखंड में संक्रमण से 7 मरीजों की मृत्यु हुई है जबकि 2813…

89 people found corona posotive in 3 jails of Delhi

देहरादून। 28 जनवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। आज उत्तराखंड में संक्रमण से 7 मरीजों की मृत्यु हुई है जबकि 2813 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

आज राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 30,927 एक्टिव मामले है। आज 3042 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 12 प्रतिशत से अधिक है।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज अल्मोड़ा में 170, बागेश्वर में 87, चमोली में 67, चंपावत में 74, देहरादून में 978, हरिद्वार में 422, नैनीताल में 257, पौड़ी में 203, पिथौरागढ़ में 96, रुद्रप्रयाग में 113, टिहरी में 49, ऊधमसिंह नगर में 194 और उत्तरकाशी में 103 नए केस सामने आए।