गुरूवार को अल्मोड़ा में लगी कोरोना केसो के बढ़ते रफ्तार पर ब्रेक,आए इतने नए केस

गुरूवार को अल्मोड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगने से राहत रही। गुरूवार को जिले में 20 लोगों में कोरोना वायरस…

Corona continues to wreak havoc in India

गुरूवार को अल्मोड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगने से राहत रही।

गुरूवार को जिले में 20 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।इसके साथ ही जनपद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 14235 पहुंच गयी हैं।

आज जनपद में 20 नए कोरोना पॉजिटिव में से 08 हवालाबाग, 02 ताकुला, 01 ताड़ीखेत, 01 द्वाराहाट, 05 धौलादेवी एवं 03 केस देघाट से हैं।

20 नए पॉजिटिव केस आने के बाद अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 14235 पहुंच गया हैं। इनमें से डिस्चार्ज,माइग्रेट केस की संख्या 13336 पहुंच गयी हैं। जिले में ​एक्टिव केस की संख्या 535 हैं