Whatsapp ला रहा है बेहतरीन फीचर, आपकी सिक्योरिटी हो जाएगी कई गुना अधिक, ये होगा फीचर

WhatsApp एक ऐसा App है जिसे इस वक्त हर कोई इस्तेमाल करता है। सभी Social media messanger में जितना पॉपुलर यह ऐप है इतना शायद…

watsapp

WhatsApp एक ऐसा App है जिसे इस वक्त हर कोई इस्तेमाल करता है। सभी Social media messanger में जितना पॉपुलर यह ऐप है इतना शायद ही कोई और इस वक्त हो।

व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स की Security के लिए अलग-अलग फीचर्स लांच करता है,जिसमें जल्द ही एक और नया फीचर जुड़ने जा रहा है। चलिए जानते हैं क्या है यह फीचर।


व्हाट्सएप जल्दी ही एप में two stepw verification की सुविधाओं को मुहैया कराने जा रहा है। यह Feature उन यूजर्स के लिए होगा जो Whatsapp Desktop इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि यह यूजर पर होगा कि वह इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहता है या नहीं चाहता है।एक रिपोर्ट के अनुसार Desktop पर जो भी यूजर्स व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, उनके चैट का एक्सेस सेफ रहे, इसके लिए यह जो new feature व्हाट्सएप लॉन्च करने जा रहा है।

इसलिए आने वाले update में whatsapp-web डेक्सटॉप पर जल्द ही काम करना शुरू हो जाएगा।