Hardik Pandya पर चढ़ा pushpa movie का खुमार, नानी के साथ किया श्रीवल्ली पर डांस, देखिए वीडियो

Hardik Pandya इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले खिलाड़ियों में से हैं। हार्दिक पांड्या का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है इसके…

hardik-pandya-dances-with-nani-at-srivalli

Hardik Pandya इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले खिलाड़ियों में से हैं। हार्दिक पांड्या का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है इसके साथ ही वह अलग-अलग तरीकों से क्रिकेट के मैदान तथा उससे बाहर सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो Hardik Pandya का उनकी नानी के साथ भी वायरल हो रहा है।


इस वक्त पूरे देश में Pushpa Movie का बोल बाला चल रहा है।हर कोई पुष्पा फिल्म और उसके गानों और उसके डांस का दीवाना हुआ है।Allu Arjun की पुष्पा फिल्म का यह खुमार क्रिकेट खिलाड़ियों पर भी देखा जा रहा है। डेविड वॉर्नर रविंद्र जडेजा के वीडियो पहले ही वायरल हो रहे थे और अब हार्दिक पांड्या ने अपनी नानी के साथ Shrivalli Song पर Dance करते हुए वीडियो शेयर किया है। जिसे फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।


देखिए वीडियो:

View this post on Instagram

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)


आपको बता दें कि Indian Cricket Team के कई खिलाड़ी पुष्पा फिल्म के अलग-अलग गानों पर वीडियो बना रहे हैं। इसमें सूर्यकुमार यादव, सुरेश रैना से लेकर विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, डेवन ब्रावो भी शामिल है।