कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने किया ​विभिन्न इलाको में जनसंपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी का विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क जारी है। पूर्व विधायक तिवारी ने कहा कि इस बार जनता भारी बहुमत से सरकार बनाने…

Congress candidate Manoj Tiwari did public relations in different areas

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी का विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क जारी है। पूर्व विधायक तिवारी ने कहा कि इस बार जनता भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। कहा कि पिछले पांच वर्ष में सरकार ने जुमले के अलावा कुछ नही दिया और बार—बार मुख्यमंत्री बदलने से यह साफ तौर प​र दिखा कि संगठन स्तर पर कितना असंतोष हैं। और इसका असर अल्मोड़ा में प्रत्याशी के बदलने के साथ ही दिखा हैं।


कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पांच – पांच लोगों की टोली बनाकर नगर,खासपर्जा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर अल्मोड़ा विधानसभा के कांंग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी के पक्ष में जनता से मतदान की अपील की।

चितई पेटशाल में सुनील ग्वाल,बलवन्त दानू,निशान्त पाण्डे,मनोज कनवाल,भरत मेहता,कार्तिक बोरा,पारस कार्की,अमित,दीपांशु ने जनसम्पर्क किया। स्यालीधार,बाड़ी में मोहन देवली,संदीप तड़ागी,अमित बिष्ट,नीति रावत,पूरन सिंह,धीरेन्द्र गैलाकोटी, अभिषेक तिवारी,मनीष पवांर ने तथा ढूंगाधारा में पूरन रौतेला, जितेन्द्र अधिकारी, नारायण दत्त पाण्डे,गीता मेहरा,मनीराज मटेला,अख्तर हुसैन तथा रानीधारा,साईबाबा कालोनी में मन्जू काण्डपाल, विमला देवी,राधा बिष्ट, कमला देवी,सुहानी बिष्ट आदि प्रचार टीम में शामिल रहे।