बैंक खाते में zero balance होने के बावजूद भी आप निकाल सकते हैं 10,000 रुपए, जानिए क्या है तरीका

अगर आपने अभी तक अपना PM jan dhan account नहीं खुलवाया है तो तुरंत खुलवा लें। Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत zero balance…

काम की खबर:

अगर आपने अभी तक अपना PM jan dhan account नहीं खुलवाया है तो तुरंत खुलवा लें। Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत zero balance पर बैंक खातों की संख्या अब 41 करोड़ के पार हो गई है। इसके तहत खोले गए accounts में खाताधारकों को कई facilities मिलती हैं।


इस खाते के अंतर्गत अगर आपके खाते में बैलेंस नहीं है तब भी आप 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं। इसके अलावा, Rupay Debit Card की सुविधा दी जाती है, जिससे आप खाते से पैसे निकलवा सकता है और खरीददारी भी कर सकते हैं।


2014 में शुरू हुई थी yojna


गौरतलब है कि PM नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इसी साल 28 अगस्त को इस योजना को शुरू किया गया था। सरकार ने 2018 में अधिक सुविधाओं व लाभों के साथ इस योजना का दूसरा संस्करण शुरू किया।


कम हुई zero accounts की संख्या


मंत्रालय के अनुसार 2015 के बाद से लगातार zero balance वाले खातों की संख्या में कमी आई है। मार्च 2015 में 58% खाते ऐसे थे, जिनमें balance नहीं था जो अब 7% के करीब आ गए है। यानि अब लोग इसमें पैसे भी जमा कर रहे हैं। आइए जानते हैं इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में।


मिलती हैं कई सुविधाएं

  • Jan dhan yojna के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है।
  • इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
  • आपको इस पर आपको 10 हजार की over draft की सुविधा भी मिलती है।
  • इस account को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है।
  • इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं करना होता है।

  • Jan Dhan Account खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
  • Jan Dhan Account खुलवाने के लिए भी आप Aadhar card, passport, driving licence के साथ साथ KYC की जरूरत को पूरा करने वाले दस्तावेज जमा कर सकते हैं। अगर आपके पास दस्तावेज नहीं हैं, तो आप small account खुलवा सकते हैं। इसमें आपको self-attested photograph और बैंक अध‍िकारी के सामने अपने हस्ताक्षर भर देना होता है। Jan Dhan Account खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह की fees या चार्ज नहीं चुकाना पड़ता है। कोई भी 10 साल या उससे ज्यादा की उम्र का शख्स यह account खुलवा सकता है।