Almora- भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने कराया नामांकन

अल्मोड़ा विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने आज यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया हैं।भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा अपने दो समर्थकों के…

Almora- BJP candidate Kailash Sharma filed nomination

अल्मोड़ा विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने आज यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया हैं।भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा अपने दो समर्थकों के साथ पुराने कलैक्ट्रेट परिसर पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।


नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने कहा कि पांच वर्षो में भाजपा की सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए है।कहा कि जनता दुबारा से भाजपा को सत्ता सौंपने जा रही हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी इस बात हो समझ रहे है और भाजपा में शामिल हो रहे है, यहां तक कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने आज भाजपा ज्वाइन कर ली हैं।


उन्होने कहा​ कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ कार्य करती हैं। कहा कि वह जहां जहां प्रचार के लिये जा रहे है,वहां जनता में भाजपा को लेकर विशेष उत्साह दिख रहा हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला,पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद बिष्ट भी मौजूद रहे।