COVID vaccination- 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों का इन केंद्रों में होगा वैक्सीनेशन

अल्मोड़ा। 26 जनवरी, 2022- जनपद अल्मोडा के मुख्य चिकित्साधिकारी आर0सी0 पंत ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में 3 जनवरी, 2022 से…

When, which corona vaccine will take place for children between the ages of 15 and 18?

अल्मोड़ा। 26 जनवरी, 2022- जनपद अल्मोडा के मुख्य चिकित्साधिकारी आर0सी0 पंत ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में 3 जनवरी, 2022 से 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों (वर्ष 2007 से पूर्व जन्मित बच्चों) का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

बताया कि दिनॉंक 27 जनवरी, 2022 को प्रथम चरण में कोविड वैक्सीनेशन से छूट गए बच्चों को प्रातः 10 बजे से कोविड वैक्सीनेशन हेतु जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न विद्यालयों को कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया है।

बताया कि दिनॉंक 27 जनवरी, 2022 को विकासखण्ड धौलादेवी के रा0ई0का0 दन्या, रा0क0ई0का0 दन्या, रा0उ0मा0 आरासल्पड़, रा0उ0मा0वि0 चिलकुजैती, लक्ष्मी शिशु निकेतन दन्या, विकासखण्ड ताकुला के अ0उ0रा0इ0का0 सोमेश्वर, रा0इ0का0 दडमिया, श्रीराम वी0म0 डोटियालगॉव, रा0क0उ0मा0वि0 चनौदा, विकासखण्ड लमगड़ा के जी0आई0सी0 पभऊ, जी0आई0सी0 देवीथल, जी0आई0सी0 जलना, विकासखण्ड भैसियाछाना के जू0हाई0स्कूल धौलनाली, जी0आई0सी0 पेटशाल, जी0आई0सी0 नगरखान, जू0हाई0स्कूल धनिया, जी0आई0सी0 काटवे, जी0आई0सी0 भलयूटा, जी0आई0सी0 बाड़ेछीना, स0वि0म0इ0का0 बाडेछीना, विकासखण्ड ताड़ीखेत के जी0आई0सी0 बंगडोरा, नौगॉव, रघुलीपीपल, कुलनाखेत, हाई0 चिलियानौला में वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया है।

साथ ही विकासखण्ड भिकियासैंण के अ0उ0रा0इ0का0 भिकियासैंण, रा0इका0 भिकियासैंण, गॉड ग्रेस एकेडमी भिकियासैंण, सनराईज कान्वेन्ट भिकियासैंण, विकासखण्ड देघाट के रा0इ0का0 स्याल्दे, रा0क0इ0का0 भरसोली, आर्य इ0का0 भरसोली, रा0इ0का0 गुमटी, रा0इ0का0 नैल, विकासखण्ड सल्ट के जी0आई0सी0 पेंसिया, जी0आई0सी0 नैनवालपाली, जी0आई0सी0 टोटाम, जी0आई0सी0 पुनवादयोखन, जी0आई0सी0 खुमाड़, जी0आई0सी0 देवायल, जी0आई0सी0 क्वैराला, जी0आई0सी0 सौली मैथानी, विकासखण्ड हवालबाग के जी0आई0सी0 अल्मोड़ा, जी0जी0आई0सी0 अल्मोड़ा, स्प्रींगडेल्स पब्लिक स्कूल, आर्यकन्या इण्टर कालेज, रैमजे इण्टर कालेज, जी0आई0सी0 खूॅट, जी0आई0सी0 शीतलाखेत, जी0आई0सी0 बडगलभट्ट, शारदा पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल में वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि समस्त 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर/किशोरियों को वैक्सीनेशन स्थल पर अपना/अभिभावक का मोबाईल व स्वयं का आधार कार्ड अथवा विद्यालय आई0डी0 अनिवार्य रूप से साथ लाना सुनिश्चित करेंगे।