Update- अल्मोड़ा में अजीत कार्की सहित कई नेताओं ने भाजपा में जताई निष्ठा,कहा कि वह पार्टी के साथ

अल्मोड़ा में भाजपा द्वारा प्रत्याशी बदले जाने के बाद कलह शुरू हो गयी है। आज पांडेखोला में विधायक रघुनाथ सिंह चौहान और डीसीबी अध्यक्ष ललित…

Update- Many leaders including Ajit Karki expressed faith to BJP

अल्मोड़ा में भाजपा द्वारा प्रत्याशी बदले जाने के बाद कलह शुरू हो गयी है। आज पांडेखोला में विधायक रघुनाथ सिंह चौहान और डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल सहित कई नेताओं के पार्टी से इस्तीफे की खबरे आयी। उत्तरा न्यूज ने यह खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी।

इधर भाजपा नेता अजीत कार्की ने उत्तरा न्यूज को बताया कि वह पार्टी प्रत्याशी के साथ है और उक्त बैठक में उनके इस्तीफा दिये जाने की बात मनगढंत रूप से फैलायी जा रही हैं।


अब खबर
प्रकाशित होने के बाद कई कार्यकर्ताओं ने उक्त बैठक में लिए गए निर्णय से अपने को अलग कर ​लिया। इन कार्यकर्ताओ का कहना है कि वह बैठक में लोगों को समझाने के लिये गए थे कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि होता है। लेकिन उन्हे पता चला कि इस्तीफा देने वालों की सूची में उनका नाम भी शामिल कर दिया गया जो कि गलत है। कहा कि महेंद्र रावत अपने घर में स्वास्थ्य लाभ कर रहे है और उनकी सहमति ना होने के बावजूद उनका नाम इस्तीफा देने वालों की लिस्ट में शामिल कर दिया गया।


यहा जारी बयान में उस बैठक में गए कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाण्डेखोला में विधायक रघुनाथ सिंह चौहान और डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल ने बुलाई थी और उक्त बैठक में उन्हें भी बुलाया गया था।लेकिन बैठक के एजेंडे के बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं थी।

कहा कि जब उस बैठक में उन्हें पता चला कि रघुनाथ सिंह चौहान व ललित लटवाल में से एक को चुनाव लढाया जायेगा तो उन् लोगों ने विरोध करते कहा कि कि हमें पार्टी समर्थित प्रत्याशी को चुनाव लड़ाना है और यह​ निर्णय संगठन एवं समाज हित में नहीं होगा क्योंकि हम सभी लोग समर्पित कार्यकर्ता हैं।

कहा कि इसके विरोध में हम सभी लोग वहाँ से चले आये। उन्हें बाद में समाचार पोर्टलों के माध्यम से पता चला कि उनके नाम से से ललित लटवाल व रघुनाथ सिंह चौहान के समर्थन में उन लोगों के नाम से त्याग पत्र दिये गये है जो कि पूर्ण रूप से असत्य है। कहा कि वह सभी लोग पार्टी एवं पार्टी प्रत्याशी के साथ खड़े है।

इन लोगों ने साजिश रचकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है और वह सभी लोग पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्टी के साथ खड़े हैं। कहा कि जिन लोगों के त्याग पत्र के नाम दिये गये है उनमें से कई लोगों के नाम पार्टी कार्यकर्ता के रूप में नहीं हैं।बयान देने वालों में अजीत सिंह कार्की,आनन्द कनवाल, हरीश कनवाल,नवीन चन्द्र पाठक,प्रेम लटवाल,राजेन्द्र विष्ट, रवि,हरीश,अर्जुन विष्ट,राजेंद्र आदि शामिल है।