बड़ी खबर कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट की जारी, हरीश रावत को रामनगर से टिकट, 6 सीटो पर सस्पैंस बरकरार

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस ने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिये अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। 11 सीटो पर…

uttarakhand election 2022 : List of Congress candidates to come today !

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस ने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिये अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। 11 सीटो पर प्रत्याशी फाइनल कर दिये जाने के बाद अब 6 सीटो पर सस्पैंस अभी भी बरकरार है।

इससे पूर्व कांग्रेस ने 53 सीटो पर प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रामनगर सीट पर उतारा गया है। 6 सीटों पर अभी फैसला नही हआ है।

कांग्रेस की दूसरी सूची में डोईवाला से मोहित उनियाल शर्मा, कैंट से सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जाती, खानपुर से सुभाष चौधरी, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, रामनगर से हरीश रावत, लालकुआं से संध्या डालाकोटी, कालाढूंगी से डॉ0 महेंद्र पाल, लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं को टिकट दिया गया है। नरेंद्र नगर, टिहरी, सल्ट, हरिद्वार ग्रामीण,रुड़की, चौबट्टाखाल की सीटों पर अभी प्रत्याशी फाइनल नही किये गए है।

25 2