Almora: प्रत्याशी के समर्थन में डोर टू डोर घूमे उपपा कार्यकर्ता

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आज अल्मोड़ा व सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर उत्तराखंड राज्य की अस्मिता की रक्षा के लिए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी…

IMG 20220123 WA0021

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आज अल्मोड़ा व सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर उत्तराखंड राज्य की अस्मिता की रक्षा के लिए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी को समर्थन देने की अपील की।

इस दौरान उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी एवं अल्मोड़ा विधानसभा के प्रत्याशी एडवोकेट गोपाल राम ने कहा कि राज्य बनने के बाद जहां आम लोग तेज़ी से कंगाली की ओर बढ़ रहे हैं वहां हमारे राज्य के नेता एवं अधिकारी मालामाल हो रहे हैं।
अल्मोड़ा में उपपा के गोपाल राम के साथ जनसंपर्क में निकले उपपा के कार्यकर्ताओं ने लालाबाज़ार, चौक बाज़ार, नियाजगंज, राजपुरा समेत अनेक क्षेत्रों में घर घर जाकर पार्टी उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील की।

उपपा अध्यक्ष ने कहा कि उपपा ने अपनी मेहनत मज़दूरी, अख़बार बांटकर पत्रकारिता व कानून की पढ़ाई की और जनांदोलनों में शमिल रहने और जरूरतमंदों को सहयोग करने वाले एड. गोपाल राम को मैदान में उतारा है जिनमें आम जनता स्वयं अपना प्रतिनिधित्व देख सकती है।

इस दौरान वसीम अहमद, श्रीमती हेमा पांडे, नगर अध्यक्ष हीरा देवी, भारती पांडे, दीक्षा सुयाल, दीपांशु पांडे आदि मौजूद थे। इसके अलावा धीरेन्द्र मोहन पंत, श्रीमती सरिता मेहरा, पार्टी की केंद्रीय सचिव श्रीमती आनंदी वर्मा, राजू गिरी, संतोष पांडे ने भी घर घर जनसंपर्क कर उत्तराखंड की बुलंद आवाज़ उपपा को तन मन धन से समर्थन देने की अपील की।