Someshwar- उपपा की सोमेश्वर विधानसभा प्रत्याशी किरन आर्या ने किया जनसंपर्क

सोमेश्वर। उपपा की सोमेश्वर विधानसभा प्रत्याशी किरन आर्या ने आज नानीसार क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर जनता से उत्तराखंड में प्राकृतिक संसाधनों पर जनता के…

IMG 20220123 WA0018

सोमेश्वर। उपपा की सोमेश्वर विधानसभा प्रत्याशी किरन आर्या ने आज नानीसार क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर जनता से उत्तराखंड में प्राकृतिक संसाधनों पर जनता के अधिकार के लिए निरंतर संघर्ष में रहने वाली उपपा को समर्थन देने की अपील की।

किरन आर्या ने कहा कि नानीसार (द्वारसों) उत्तराखंड में भू माफियाओं व राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की मिलीभगत के खिलाफ सशक्त व कामयाब संघर्ष का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में जमीनों की लूट के लिए विभिन्न राजनीतिक दल जिम्मेदार हैं। जबकि उपपा ने हमेशा सरकारी संरक्षण में जमीन लूटने के खिलाफ प्रखर जन आंदोलनों का नेतृत्व किया हैं।

किरन आर्या ने उम्मीद जताई कि उत्तराखंडी अस्मिता के लिए संघर्षरत एकमात्र विश्वसनीय, क्षेत्रीय पार्टी के रूप में स्थापित उपपा को जबरदस्त जन समर्थन मिलेगा।

इस मौके पर उपपा प्रत्याशी के साथ नानीसर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष बिशन सिंह राणा, राजेंद्र सिंह राणा एवं श्रमिक नेता गिरधारी कांडपाल आदि लोग मौजूद थे।