Uttarakhand Election 2022 – अल्मोडा में रिटर्निंग, जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। 23 जनवरी,2022- अल्मोडा जनपद में विधानसभा निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के लिए आज सभी रिटर्निंग एवं सहायक…

Uttarakhand Election 2022 - Training imparted to Returning, Zonal and Sector Magistrates in Almora

अल्मोड़ा। 23 जनवरी,2022- अल्मोडा जनपद में विधानसभा निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के लिए आज सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों समेत सभी जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को उदय शंकर नाट्य एकेडमी अल्मोडा में मतदान प्रक्रिया एवं ईएवीएम आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा नवनीत पांडेय ने निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सभी अधिकारियों की पूर्ण जिम्मेदारी है।

उन्होनें सभी से भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य करने की अपील की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।