Almora: कुंजवाल ने जागेश्वर में गाड़ दिया कांग्रेस की जीत का खूंटा, 5 वीं बार भी मिला टिकट

अल्मोड़ा, 24 जनवरी 2022- कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।वह…

Almora: Kunjwal buries Congress victory in Jageshwar, gets ticket for 5th time

अल्मोड़ा, 24 जनवरी 2022- कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।
वह उत्तराखंड बनने के बाद से इस सीट पर सभी चार चुनाव जीतने वाले नेताओं में शामिल हैं, वह यूपी विधानसभा में भी अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।


2017 की जबरदस्त मोदी लहर में अपनी सीट भले ही कांटे की टक्कर में उन्होंने जीती हो लेकिन समर्थकों, संगठन में इतना भरोसा बड़ा कि इस सीट से किसी ने भी दावेदारी नहीं की। हाईकमान भी उन पर काफी भरोसा करता है।

बातचीत में शालीन शब्दों के इस्तेमाल पर विश्वास करने वाले गोविन्द सिंह कुंजवाल,पुत्र स्व० कर्म सिंह कुंजवाल का जन्मदिन 25 मई 1945
ग्राम-कुंज, पोस्ट-जयन्ती, तल्ला सालम अल्मोड़ा में हुआ उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा प्राईमरी पाठशाला, जयन्ती, सर्वोदय इण्टर कॉलेज जयन्ती और राजकीय इण्टर कॉलेज, अल्मोड़ा से की।


कुंजवाल 1982 प्रथम बार लमगड़ा विकास खण्ड के प्रमुख निर्वाचित हुए वह 1987 में पुनः ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए। कुंजवाल 1993 प्रथम बार उ०प्र० विधान सभा में विधायक निर्वाचित हुए। उन्होंने 2002 उत्तराखण्ड विधान सभा के सदस्य एवं प्रदेश सरकार में मंत्री रहे।


2007 में वह दोबारा विधायक चुने गए। 2012 में वह उत्तराखण्ड विधान सभा के पुनः सदस्य निर्वाचित और उत्तराखण्ड विधान सभा के पुनः सदस्य बन निदान सभा अध्यक्ष बने। कुंजवाल 2017 में विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
इस बार संगठन ने उन्हें फिर टिकट दिया है। सर्वोदय व गांधीवादी नेता स्व० श्री केदारसिंह कुजवाल इनके अग्रज थे। कुंजवाल 1978 से कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं।