Almora – जल संचय जागरूकता के लिए कैच द रैन नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोडा के हवालबाग ब्लाक की ग्राम सभा सैनार में जल संचय जागरूकता के लिए कैच द रैन विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन…

Almora - Catch the Rain Nook Play for Water Harvesting Awareness Displayed

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोडा के हवालबाग ब्लाक की ग्राम सभा सैनार में जल संचय जागरूकता के लिए कैच द रैन विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। नाटक नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के मागदर्शन में आयोजित हुआ।

नाटक के माध्यम से बताया गया कि कैसे हम लोग बारिश के पानी को एकत्रित करके अपने दैनिक जीवन मे उपयोग में ला सकते है। इस दौरान ग्राम प्रधान अर्जुन बिष्ट सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने नाटक की प्रसंशा की तथा जल संचय के लिए काम करने की बात कही।

इस जागरूकता नाटक में नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर महेंद्र सिंह महरा,आरुषि बिष्ट, सीता, वैशाली संदीप नयाल, निशा, गरिमा, विवेक जगदीश आदि ने प्रतिभाग किया।