अनुपमा उपाध्याय ने बढ़ाया अल्मोड़ा का मान,सैयद मोदी बैड्मिंटन टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक

अल्मोड़ा की अनुपमा उपाध्याय ने सैयद मोदी बैड्मिंटन टूर्नामेंट कांस्य पदक जीता हैं। यह प्रतियोगिता 18 से 23 जनवरी तक लखनऊ मे आयोजित की गयी…

Anupama Upadhyay raises Almora's honour, wins bronze medal in Syed Modi badminton tournament

अल्मोड़ा की अनुपमा उपाध्याय ने सैयद मोदी बैड्मिंटन टूर्नामेंट कांस्य पदक जीता हैं। यह प्रतियोगिता 18 से 23 जनवरी तक लखनऊ मे आयोजित की गयी थी।

अल्मोड़ा के खत्याड़ी की मूल निवासी अनुपमा ने प्रतिष्ठित सैयद मोदी इंटनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है ।
अनुपमा को सेमी फ़ाइनल में भारत की ही मालविका भसोड़ से 19—21,19—21 और 7—21 से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से अनुपमा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

क्वॉर्टर फ़ाइनल मुकाबले में अनुपमा ने हम वतन सामिया फ़ारूक़ी को 24 – 22, 23 – 21 से हराया था। वही प्री क्वॉर्टर फ़ाइनल में अनुपमा ने स्मित टोशनिवाल को 21 – 12,21 -19 से हराया था। अनुपमा कुछ महीने पहले हैदराबाद इंटरनेशनल टूर्नामेंट भी जीत चुकी हैं।

अनुपमा ने अपने कैरियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में अलमोड़ा बैडमिंटन हॉल में कोच डी के सेन के सानिध्य में शुरू की और कई कई राष्ट्रीय सब जूनियर पदक जीते थे। इसके बाद वह हरियाणा चली गयी थी। फिलहाल अनुपमा अनुपमा कोच डीके सेन के सानिध्य में प्रकाश पादुकोण अकैडमी बैंगलोर में ट्रेनिंग ले रही हैं।

अनुपमा के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल बै​डमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक समेत,उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी,जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष  बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत  समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी,लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, कोच मयंक कपूर , स्मृति नगरकोटी आदि ने खुशियां जताई है।

सभी ने अनुपमा के पिता नवीन उप्पाध्याय का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया है​ जिन्होने शुरुआत से लेकर अभी तक अपनी बेटी की ट्रेनिंग के लिए अपना घर भी छोड़कर लगातार उसके साथ रहकर बेटी को आगे बढ़ाने में मदद की हैं।