रॉयल राजपूत एकादश ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

अल्मोड़ा। ताकुला क्षेत्र में जय मां मालिका क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का समापन हुआ। फाइनल मैच रॉयल राजपूत एकादश और कनगाढ़ के बीच खेला गया…

cricket
cricket
photo-uttra news

अल्मोड़ा। ताकुला क्षेत्र में जय मां मालिका क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का समापन हुआ। फाइनल मैच रॉयल राजपूत एकादश और कनगाढ़ के बीच खेला गया जिसमे रॉयल राजपूत एकादश ने छह विकेट से मैच जीत लिया।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश नयाल, भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अमित बिष्ट,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संयोजक मनीष,जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा अभय कुमार,ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुनील बाराकोटी, क्षेत्र पंचायत सदस्य हड़ौली योगेश बाराकोटी आदि लोगों ने प्रतिभाग किया | जय मां मल्लिका क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक मंडल के अध्यक्ष समस्त गितेश नगरकोटी व आयोजक मंडल ने लोगों का आभार जताया |