ईवीएम और वीवीपैट का‌ किया विधानसभावार आवंटन

चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 851 बैलेट यूनिट, 792 कन्ट्रोल यूनिट तथा 916 वीवीपैट का प्रथम रेन्डमाइजेशन किया पिथौरागढ़। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शिता…

Assembly-wise allocation of EVMs and VVPATs

चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 851 बैलेट यूनिट, 792 कन्ट्रोल यूनिट तथा 916 वीवीपैट का प्रथम रेन्डमाइजेशन किया

पिथौरागढ़। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ से संपन्न कराने के लिए शनिवार को ईवीएम का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीसी हाल में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन कर विधानसभावार आवंटन किया गया। राजनीतिक दलों को ईवीएम आवंटन की सूची भी उपलब्ध कराई गई।

जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 851 बैलेट यूनिट, 792 कन्ट्रोल यूनिट तथा 916 वीवीपैट का रेन्डमाइजेशन किया गया। इसमें 42-धारचूला विधानसभा के 157 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 228 सीयू, 228 बीयू तथा 271 वीवीपैट आवंटित की गईं। 43-डीडीहाट विधानसभा के 141 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 185 सीयू, 185 बीयू तथा 213 वीवीपैट आवंटित की गई।


44-पिथौरागढ़ विधानसभा के 151 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 185 सीयू, 185 बीयू तथा 207 वीवीपैट आवंटित की गई। 45-गंगोलीहाट विधानसभा के 151 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 194 सीयू, 184 बीयू तथा 224 वीवीपैट आवंटित की गईं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रेन्डमाइजेशन के बाद बीयू, सीयू और वीवीपैट को वेयरहाउस से स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। उन्होंने राजनैतिक दलों को इस अवसर पर भी उपस्थित रहने को कहा है। रेन्डमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान, आरओ अनुराग आर्या, आरओ नन्दन कुमार, डीआईओ एनआईसी विकास कुमार, बीजेपी से सुभाष चन्द्र जोशी, बसपा के केशव कार्की, कांग्रेस के रजत आदि मौजूद थे। 22 पीटीएचपी-1 रेन्डमाइजेशन को लेकर बैठक में डीएम, अन्य अधिकारी व दलों के लोग।