दो किलो चरस के साथ रोडवेज चालक पुलिस की गिरफ्त में

नैनीताल पुलिस ने दो किलो चरस के साथ एक रोडवेज चालक को गिरफ्तार किया है। जनपद की मुक्तेश्वर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की हैं। चरस…

Roadways driver with 2 kg charas arrested by police

नैनीताल पुलिस ने दो किलो चरस के साथ एक रोडवेज चालक को गिरफ्तार किया है। जनपद की मुक्तेश्वर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की हैं।

चरस के साथ पकड़ा गया चालक कुंदन सिंह, पुत्र श्री जसवंत सिंह, निवासी खांकर, थाना लमगड़ा, जनपद-अल्मोड़ा निवासी बताया जा रहा हैं। पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर थाना मुक्तेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया हैं।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक और मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष महेश जोशी थानाध्यक्ष, आरक्षी त्रिलोक गोस्वामी,विपिन शर्मा,आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी चालक संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार ,वीरेंद्र चौहान शाामिल थे।