उत्तराखंड में कोरोना के सितम से 6 ने तोड़ा दम, 4402 नए केस

उत्तराखंड में कोरोना का सितम जारी हैं। कोरोना के कहर से ​पिछले 24 घंटे में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। वही इसी अवधि में…

Things are getting worse in India, big corona blast in last 24 hours

उत्तराखंड में कोरोना का सितम जारी हैं। कोरोना के कहर से ​पिछले 24 घंटे में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। वही इसी अवधि में 4402 नए कोरोना पॉजिटिव केस भी सामने आए है। उत्तराखण्ड के 13 जिलो में से 9 में हालत भयावह हो गए हैं। अधिकांश केस इन्ही जनपदों से सामने आए हैं।


उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में 4402 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई और 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। हालांकि राहत की बात यह भी है कि इसी अवधि में 1956 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। मामले देहरादून के एम्स ऋषिकेश में 2, कैलाश हास्पिटल देहरादून में 2 और प्रेमसुख चिकित्सालय देहरदून में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा दिया।

हरिद्वार के मेट्रो चिकित्सालय हरिद्वार में भी कोरोना के एक मरीज ने दम तोड़ा दिया। देहरादून में अब तक कोरोना से 3550 अरैर हरिद्वार में 1028 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक देहरादून में 1678,नैनीताल में 592, हरिद्वार में 694, ऊधमसिंह नगर में 376, पौड़ी में 238, अल्मोड़ा में 225, बागेश्वर में 148,टिहरी में 126, पिथौरागढ़ में 123, चंपावत में 104, चमोली में 73, उत्तरकाशी में 38 और रुद्रप्रयाग में 16 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।