पिथौरागढ़ में मिला पहला omicron case ,प्रशासन की बढ़ी चिंता

पिथौरागढ़। कोरोना के नए वेरिएंट omicron ने जनपद में भी दस्तक दे दी है। पूर्व में संक्रमित मिले एक व्यक्ति के सैंपल की जीनोम सीक्वेसिंग…

omicron

पिथौरागढ़। कोरोना के नए वेरिएंट omicron ने जनपद में भी दस्तक दे दी है। पूर्व में संक्रमित मिले एक व्यक्ति के सैंपल की जीनोम सीक्वेसिंग जांच के बाद उसमें omicron के लक्षण मिले हैं। राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ है। लेकिन ओमिक्रॉन का मामला मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगे एक गांव में विगत 25 दिसंबर को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। बाद में संक्रमित का सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग जांच के लिए भेजा गया। जिसकी सोमवार देर शाम देहरादून से रिपोर्ट आई, जिसमें उस व्यक्ति के कोरोना के नए वेरिएंट omicron से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

यह मामला सामने आने के बाद मिल रहे अन्य संक्रमितों में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति विगत 22-23 दिसंबर को खटीमा से जिला मुख्यालय पहुंचा था, जिसके बाद संबंधित गांव के लगभग दर्जन भर अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित मिले। इसके बाद विभाग ने गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया था। हालांकि संक्रमण की पुष्टि तक संबंधित व्यक्ति कई लोगों के संपर्क में भी आया होगा, इससे इन्कार नहीं किया जा सकता। ऐसे में अगर अन्य लोगों की भी जीनोम सीक्वेंसिंग हुई तो ओमीक्रोन के और भी मामले सामने आ सकते हैं।


सीएमओ डॉ एचएस ह्यंकी का कहना है 23 दिसंबर की सैंपलिंग में पाज़िटिव मिले सभी लोगों के सैंपल हमने 30 दिसंबर को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए थे। जिसकी रिपोर्ट सोमवार शाम आई। अब वह व्यक्ति भी स्वस्थ हो चुका है।

यही नहीं जांच में ओमिक्रॉन संक्रमित मिले व्यक्ति में पहले भी किसी तरह के कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। बस कोविड नियमों का गंभीरता से पालन करने की आवश्यकता है। सीएमओ ने कहा कि जो भी व्यक्ति पाज़िटिव आ रहा है, उनके सैंपल स्वाभाविक तौर पर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए देहरादून भेजे जा रहे हैं।