अल्मोड़ा में कोरोना से त्राहिमाम, एक ही दिन में 200 से ज्यादा निकले मरीज,100 अकेले हवालबाग व नगर क्षेत्र से

उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण रूकने का नाम नही ले रहा हैं। पिछले 24 घंटे में 202 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई…

Things are getting worse in India, big corona blast in last 24 hours

उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण रूकने का नाम नही ले रहा हैं। पिछले 24 घंटे में 202 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। इसके साथ ही संक्रमितों का आकंड़ा 12955 पहुंच गया हैं।


सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जनपद में 202 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें से आज 100 केस हवालबाग ब्लॉक के , 7 केस भिकियासैंण ब्लॉक के, 20 केस धौलादेवी ब्लॉक के, 14 केस द्वाराहाट ब्लॉक के, 38 केस सल्ट ब्लॉक के, 4 केस ताड़ीखेत ब्लॉक के, 9 केस रानीखेत से , 7 केस ताकुला ब्लॉक के और 3 कोरोना केस देघाट क्षेत्र के शामिल हैं।


अल्मोड़ा में कोरोना के 202 नए केस आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 12955 पहुंच गयी हैं।इनमें से डिस्चार्ज, माइग्रेट केस की संख्या 12095 हैं। अल्मोड़ा जिले में इस समय 620 एक्टिव केस हैं।