Pithoragarh -21 साल की उम्र में लग गई नशे की लत,करने लगा चोरी,पुलिस ने धर दबोचा

जिला मुख्यालय में शाम के समय परिवार गया था बाहर, लौटा तो घर के ताले टूटे मिले पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने नगर में एक…

At the age of 21, he became addicted, started stealing

जिला मुख्यालय में शाम के समय परिवार गया था बाहर, लौटा तो घर के ताले टूटे मिले

पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने नगर में एक घर से हजारों रुपए की चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।


विगत 9 जनवरी को सुन्दर सिंह मर्तोलिया, निवासी टकाना कॉलोनी मामले की तहरीर दी। बताया कि बीती 6 जनवरी कि सायं मैं अपने परिवार के साथ विशाल मेगा मार्ट पिथौरागढ़ गया था। करीब 8.40 बजे वापस लौटे तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था। किसी ने घर के अन्दर लॉकर से 6,500 तथा दूसरे कमरे में रखे 4 हजार रुपये व आधार कार्ड तथा बच्ची के पर्स में से रुपये चोरी किये थे।


पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मामले की जांच एसआई सोमेन्द्र सिंह ने शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की मदद के बाद पुलिस ने अजय कोहली उम्र 21 वर्ष पुत्र प्रेम राम, निवासी चुंगी, बिण, कोतवाली पिथौरागढ़ को बीते रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चुराई हुई धनराशि में से 3,500 रु बरामद किये गये।


पुलिस के अनुसार अजय कोहली ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया। बताया कि मैं नशे का आदी हूं और कोई काम-धाम नहीं करता। बताया कि 6 जनवरी की शाम के समय टकाना की तरफ नशे की तलाश में गया था तो मुझे एक घर में ताला लगा दिखा। मौका देखकर उस घर का ताला तोड़ लिया और घर के अन्दर घुस कर एक कमरे से साढ़े छह हजार व दूसरे से चार हजार रुपये चोरी कर लिए। जिसमें से काफी पैंसे नशे का शौक पूरा करने में खर्च कर दिये हैं।