Almora- यहां ग्रामीणों ने कहा “रोड नही तो वोट नही”

अल्मोड़ा। 16 जनवरी 2022- जनपद अल्मोडा के विकासखंड धौलादेवी के अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी स्व हरिदत्त पांडे के चिमाखोली गांव में आजादी के बाद से वर्तमान…

Big news: ED took big action

अल्मोड़ा। 16 जनवरी 2022- जनपद अल्मोडा के विकासखंड धौलादेवी के अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी स्व हरिदत्त पांडे के चिमाखोली गांव में आजादी के बाद से वर्तमान तक, सात दशकों से सड़क नही बनने पर उनके परिवार व ग्रामवासियों ने इस बार विधानसभा चुनाव में “रोड नही तो वोट नही” करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आज स्वतंत्रता सेनानी के परिवार व ग्रामवासियों ने तहसीलदार भनोली के माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में स्वतंत्रता सेनानी के परिवार व चिमाखोली ग्रामवासियों ने कहा कि चिमाखोली गांव सरयू घाटी व सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की सीमा से लगा हुआ है। हमारा गांव आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिदत्त पांडे का भी गांव है। वर्तमान में स्वतंत्रता सेनानी स्व हरिदत्त पांडे की पत्नी व उनका परिवार भी यहाँ रहता है। आजादी के बाद सात दशक बीतने के बाद भी स्वतंत्रता सेनानी के गाँव के लोगों को पांच किलोमीटर पैदल चलकर पक्के सड़क मार्ग तक पहुंचना पड़ता है।

कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के परिवार व ग्रामवासियों द्वारा सड़क निर्माण हेतु कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है। सर्वेक्षण के बाद भी वन भूमि हस्तांतरण की बात कहकर आज तक चिमाखोली को सड़क से वंचित रखा गया है। इस बार ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व सड़क निर्माण हेतु शासन प्रशासन द्वारा सकारात्मक कार्यवाही न करने की स्थिति में वह चुनाव बहिष्कार करेंगे। रोड नही तो वोट नही के लिए विवश होंगे।

इस संबंध में स्वतन्त्रता सेनानी के परिवार व ग्रामवासियों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित ज्ञापन आज जिलाधिकारी को भेजा है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानी स्व हरिदत्त की पत्नी पार्वती देवी व दर्जनों ग्रामवासियों शामिल रहे।

IMG 20220116 WA0002