बसपा सुप्रीमो मायावती ने जारी की पहले चरण के​ चुनाव के लिये 53 उम्मीदवार की सूची,यहां देखे लिस्ट

यूपी चुनाव के लिये बसपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी ​कर दी है। बसपा सुप्रीमो मायवाती ने पहले चरण की 58 विधानसभा सीटों में से…

यूपी चुनाव के लिये बसपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी ​कर दी है। बसपा सुप्रीमो मायवाती ने पहले चरण की 58 विधानसभा सीटों में से 53 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये। कहा कि बांकि बची 5 सीटो पर भी एक दो दिन में फैसला हो जायेगा।

बसपा सुप्रीमों मायावती किसी भी पार्टी से गठबंधन से साफ तौर पर इंकार किया है। कहया कि बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। कहा​ कि उनका किसी दल से नही बल्कि उनका गठबंधन सर्वसमाज से है। दावा करते हुए ​कहा​ कि उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

यहां देखे लिस्ट

BSP2