Corona update : उत्तराखण्ड में फिर से आये 3000 से ज्यादा नए कोरोना केस, एक्टिव मरीजो का आकंड़ा पहुंचा 10 हजार के करीब, 2 ने तोड़ा दम

देहरादून। 13 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 3005 नए कोरोना संक्रमित मिले…

corona

देहरादून। 13 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 3005 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 2 मरीजों की मृत्यु हुई है।

आज राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 9936 एक्टिव मामले है। आज 997 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 10.91 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज राजधानी देहरादून में 1224 corona संक्रमित मिले है। वही नैनीताल में 431, हरिद्वार में 426, ऊधमसिंह नगर में 399, चंपावत में 35, पौड़ी में 106, अल्मोड़ा में 103, टिहरी में 47, पिथौरागढ़ में 44, बागेश्वर में 59, चमोली में 71, रुद्रप्रयाग में 20, उत्तरकाशी जिले में 40 नये केस सामने आए।