Almora:पीजी कॉलेज कुणीधार में आयोजित हुई पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता

अल्मोड़ा, 13 जनवरी 2022—राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला,अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन…

pg college kunidhar

अल्मोड़ा, 13 जनवरी 2022—राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला,अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


इस मौके पर निबंध, पोस्टर व कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई।
उक्त प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा.गार्गी लोहनी ने बताया कि ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान’विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में ज्योति(बी.ए. प्रथम वर्ष)ने प्रथम,सपना(बी.ए. प्रथम) ने द्वितीय,रेशमा(बी.ए. प्रथम वर्ष) व नेहा भंडारी (बी.ए. प्रथम वर्ष)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।साक्षी(बी.ए. प्रथम वर्ष)व आशा उपाध्याय(बी.ए. प्रथम वर्ष)को सांत्वना स्थान प्राप्त हुआ।


इसी क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में विभा चंद्रा (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने प्रथम व हरीश चंद्र(बी.ए. प्रथम वर्ष) ने द्वितीय स्थान हासिल किया।तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित कविता प्रतियोगिता में रोहित सिंह रावत(एम.ए. प्रथम सेमेस्टर)ने प्रथम व द्वितीय स्थान मनीषा(बी.ए. प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी लोहनी ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन कर उन्हें प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।