यहां क्रांतिकारी सुनीति और शहीद तलवाड़ को याद किया

पिथौरागढ़। सबसे कम आयु की क्रांतिकारी सुनीति चौधरी की पुण्यतिथि तथा शहीद हरिकिशन तलवाड़ के फांसी दिवस 12 जनवरी के अवसर पर कच्चाहारी कुटी में…

पिथौरागढ़। सबसे कम आयु की क्रांतिकारी सुनीति चौधरी की पुण्यतिथि तथा शहीद हरिकिशन तलवाड़ के फांसी दिवस 12 जनवरी के अवसर पर कच्चाहारी कुटी में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया।

स्वामी गुरुकुलानंद कच्चाहारी ने कहा कि सुनीति चौधरी ने मात्र मात्र 14 साल की आयु में कलक्टर स्टीवेंस को गोली मारी, जिसके चलते उन्हें आजन्म कालापानी की सजा हुई। डॉ. तारा सिंह ने कहा कि 1887 की जंगे आजादी के बाद 14 दिसंबर 1931 को अचूक निशाना लगातार अत्याचारी स्टीवेंस को ढेर किया।

उन्होंने कहा कि हरिकिशन सिंह ने लाहौर में पंजाब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गवर्नर डीमॉन्ट मोरेंसी पर 23 दिसंबर 1930 को गोली चलाई और ईनाम में 12 जनवरी 1931 को फांसी पाई।


एसडीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने कहा कि शहीदों के बलिदान को याद रखना चाहिए, क्यों कि उनका बलिदान हमारी आजादी की नींव है। इस अवसर पर अंक्षिका सिंह, रवींद्र, राधा जोशी, राजेश्वरी, र्हित, शांति देवी, नम्रता जोशी व गौरव आदि मौजूद थे।