देहरादून। 12 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 2915 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 3 मरीजों की मृत्यु हुई है।
आज 1335 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 11.29 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज राजधानी देहरादून में 1361 corona संक्रमित मिले है। वही नैनीताल में 424, हरिद्वार में 374, यूएस नगर में 217, अल्मोड़ा में 85, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, चम्पावत में 119, पौड़ी में 131, पिथौरागढ़ में 70, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी में 63 और उत्तरकाशी में 1 नये केस सामने आए।