पिछले 24 घंटे में फिर बढ़े कोरोना के नए केस, 15.8 फीसदी बढ़ोतरी के साथ आये 1.94 लाख नए केस

corona update 12 january 2022 एक दिन में मामूली गिरावट के साथ भारत में कोरोना के नए मामलों में फिर से तेजी देखी गयी हैं।…

Corona

corona update 12 january 2022

एक दिन में मामूली गिरावट के साथ भारत में कोरोना के नए मामलों में फिर से तेजी देखी गयी हैं। पिछले 24 घंटे के आकंड़ो की बात करे तो भारत में 1.94 लाख नए केस सामने आये है। यह पिछले दिन के मुकाबले 15.8 फीसदी ज्यादा है। कल 1.68 लाख नए केस सामने आये थे जबकि परसो यानि 10 जनवरी को 1.79 लाख नए कोरोना केस सामने आये थे। देश में अभी तक कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 9,55,319 हैं।

Pithoragarh- हरीश रावत को डीडीहाट से प्रत्याशी बनाने को जुटे दावेदार

वही पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 442 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना के कारण भारत में अभी तक 4,84,655 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 60,405 मरीजो ने कोराना वायरस संक्रमण को मात दी। अभी तक भारत में कुल 3,46,30,536 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से लड़कर ठीक हो चुके है।