Pithoragarh- हरीश रावत को डीडीहाट से प्रत्याशी बनाने को जुटे दावेदार

पिथौरागढ़। चर्चाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इसके…

पिथौरागढ़। चर्चाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इसके लिए डीडीहाट सीट से इस बार कांग्रेस के तमाम दावेदारों ने एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजा है।

कांग्रेस के डीडीहाट सांगठनिक जिलाध्यक्ष नरेश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कांग्रेस पदाधिकारियों और डीडीहाट सीट से पार्टी उम्मीदवारों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक बैठक की। जिसमें सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया कि डीडीहाट विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को विधानसभा का प्रत्याशी बनाया जाए।

बैठक में डीडीहाट विधानसभा से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी जता चुके प्रदीप पाल, रमेश कापड़ी, रेवती जोशी, खीमराज जोशी, हिमांशु ओझा, राजेंद्र बोरा, दयाकृण भट्ट आदि सहित पार्टी के प्रदेश सचिव प्रशांत भंडारी, पूर्व दर्जा मंत्री हरीश उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य बंशीधर भट्ट, सेवादल के प्रदेश सचिव सोबन सिंह कार्की, यूथ कांग्रेस प्रवक्ता चंचल बोरा, कांग्रेस किसान प्रकोठ के जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह बिट, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मूनाकोट जीवन सिंह वल्दिया, यूथ कांग्रेस नेता कमलदीप बिट, कांग्रेस पंचायती राज के प्रदेश सचिव जगदीश कुमार, जिला संगठन मंत्री दिनेश पांडेय, सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष दीपक र्हा, सेवादल के कैलाश खोलिया, गोरखा समिति के कोमल साही, ब्लॉक महासचिव गोकुल प्रसाद, पर्व प्रधान जीवन धामी, ब्लॉक महामंत्री गंभीर सिंह, जिला महामंत्री तेजराम, मीडिया प्रभारी डीडीहाट तनुज पाल, पूर्व जिपं सदस्य मदन मोहन भट्ट और प्रदेश सचिव चंचल चौहान आदि मौजूद थे।